जल जीवन मिशन फेल, स्टैंड पोस्ट बने सुखाने का ठिकाना: सुकमा : गर्मी बढ़ते ही जिले के ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी का संकट गहराने लगा है...
जल जीवन मिशन फेल, स्टैंड पोस्ट बने सुखाने का ठिकाना:
सुकमा : गर्मी बढ़ते ही जिले के ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी का संकट गहराने लगा है। करोड़ों रुपए खर्च कर शुरू किया गया जल जीवन मिशन अब विफल होता दिख रहा है। हालात इतने बदतर हैं कि कई गांवों में मिशन के तहत लगाए गए स्टैंड पोस्ट का उपयोग पानी भरने के बजाय महुआ और अमचूर सुखाने के लिए किया जा रहा है।
मिशन की शुरुआत बड़े वादों के साथ हुई थी, लेकिन तीन-चार साल बीतने के बाद भी जिले में अधिकांश काम अधूरे पड़े हैं। कहीं पाइपलाइन बिछी ही नहीं, तो कहीं बिछी पाइपों में पानी कभी नहीं आया। जो स्टैंड पोस्ट लगाए गए हैं, वहां या तो पानी आता ही नहीं या फिर सप्लाई अनियमित है। नतीजतन ग्रामीण मजबूरी में इन स्टैंड पोस्टों को महुआ और अमचूर जैसी वन उपज सुखाने के प्लेटफॉर्म की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें आज भी दूर-दराज के हैंडपंपों या छोटे तालाबों से पानी लाना पड़ रहा है। गर्मी में जलस्तर नीचे चले जाने के कारण कई हैंडपंप भी जवाब देने लगे हैं। प्रशासनिक दावे और जमीनी हकीकत के बीच बढ़ती खाई अब साफ दिखाई दे रही है।
गांवों के हालात को देखते हुए सवाल उठ रहे हैं कि आखिर करोड़ों की लागत से चलाए गए इस मिशन का लाभ आम ग्रामीणों तक क्यों नहीं पहुंच पाया? जिम्मेदार अफसरों की अनदेखी और काम में बरती गई लापरवाही अब गांवों को पानी के लिए तरसा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं