20 साल से जर्जर सड़क: बागोडार के लोग परेशान, आवागमन बना चुनौती: कांकेर (छत्तीसगढ़): ग्राम बागोडार की सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि...
20 साल से जर्जर सड़क: बागोडार के लोग परेशान, आवागमन बना चुनौती:
कांकेर (छत्तीसगढ़): ग्राम बागोडार की सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब बाइक चलाना भी खतरे से खाली नहीं। यह सड़क करीब 20 साल पहले बनी थी, लेकिन तब से अब तक इसकी मरम्मत तक नहीं कराई गई।
गड्ढों से भरी इस सड़क से रोजाना ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है। बारिश के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। फिसलन और कीचड़ की वजह से बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक परेशान हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों से सड़क की मरम्मत की मांग की, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिले। अब लोगों में नाराज़गी बढ़ रही है।
स्थानीय निवासी रमेश यादव ने बताया, "हमारे बच्चे स्कूल जाते हैं तो डर बना रहता है कि कहीं गिर न जाएं। अगर किसी को अस्पताल ले जाना हो तो हालत और भी खराब होती है।"
ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि रोजमर्रा की जिंदगी थोड़ी आसान हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं