बलौदाबाजार में 10 लाख की अवैध रेत जब्त: थाने से महज 500 मीटर दूर 200 हाईवा रेत मिली भंडारित: बलौदाबाजार: जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ बड...
- Advertisement -
![]()
बलौदाबाजार में 10 लाख की अवैध रेत जब्त: थाने से महज 500 मीटर दूर 200 हाईवा रेत मिली भंडारित:
बलौदाबाजार: जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने करीब 10 लाख रुपए की रेत जब्त की है। कुल 200 हाईवा रेत महानदी से अवैध तरीके से निकालकर गिधपुरी गांव में शासकीय अस्पताल के सामने बिना किसी अनुमति के भंडारित की गई थी। हैरानी की बात यह है कि यह सारा भंडारण थाने से केवल 500 मीटर की दूरी पर किया गया था।
प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेत जब्त की और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार इस खनन के पीछे एक रैकेट होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस अब रेत माफियाओं की पहचान में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं