गड्ढे में मासूम की मौत: जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग, परिजनों और स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम: रायपुर : रामनगर के गुलमोहर पार्क कॉलो...
गड्ढे में मासूम की मौत: जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग, परिजनों और स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम:
रायपुर : रामनगर के गुलमोहर पार्क कॉलोनी में सोमवार को उस वक्त गुस्सा फूट पड़ा, जब 5 साल के दिव्यांश की सेप्टिक टैंक के खुले सोकपिट में डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद दिव्यांश के परिजन और कॉलोनी के लोग आक्रोशित हो उठे और रामनगर मेन रोड पर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने घंटों चक्काजाम कर लापरवाह जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
लोगों का कहना है कि कॉलोनी में कई जगह खुले चैंबर हैं, जिनकी शिकायतें पहले भी की गई थीं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। बच्चे की मौत ने इलाके की लापरवाही की पोल खोल दी है।
प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और सभी खुले चैंबर बंद करने का आश्वासन दिया है। मगर स्थानीय लोगों का साफ कहना है—अब सिर्फ आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं