सक्ती में अवैध तांबा कारोबार का भंडाफोड़: 270 किलो चोरी का माल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार; स्थानीय पुलिस पर उठे सवाल: छत्तीसगढ़ : के सक्ती मे...
सक्ती में अवैध तांबा कारोबार का भंडाफोड़: 270 किलो चोरी का माल जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार; स्थानीय पुलिस पर उठे सवाल:
छत्तीसगढ़ : के सक्ती में कोरबा जिले की दर्री थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में अवैध तांबा कारोबार का खुलासा हुआ है। पुलिस टीम ने 270 किलो चोरी का तांबा बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, ये तांबा अलग-अलग जगहों से चोरी किया गया था और इसकी अवैध तरीके से बिक्री की जा रही थी। इस कार्रवाई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि मामला सक्ती क्षेत्र का होने के बावजूद स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग तेज हो गई है।
कोरबा पुलिस की सक्रियता ने जहां एक संगठित अपराध का पर्दाफाश किया, वहीं इस कार्रवाई ने स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं