IG ने सख्त तेवर में अफसरों की क्लास ली: NDPS और साइबर क्राइम पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश, पुराने मामलों को भी जल्द निपटाने को कहा: रायपुर...
IG ने सख्त तेवर में अफसरों की क्लास ली: NDPS और साइबर क्राइम पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश, पुराने मामलों को भी जल्द निपटाने को कहा:
रायपुर : रायपुर रेंज के आईजी ने सिविल लाइन स्थित कंट्रोल रूम सभाकक्ष में पुलिस अफसरों की अहम बैठक ली। बैठक में जिले के तमाम पुलिस अधिकारी और पब्लिक प्रोसिक्यूटर मौजूद थे।
IG ने सालभर से लंबित पड़े मामलों पर खास फोकस करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे मामलों की समीक्षा कर तेजी से कार्रवाई पूरी की जाए। NDPS एक्ट और साइबर क्राइम के मामलों में तुरंत और सख्त एक्शन की जरूरत बताई गई।
पब्लिक प्रोसिक्यूटरों से कहा गया कि नए कानूनों के तहत केस की मजबूत पैरवी हो, ताकि कोर्ट में पुलिस का पक्ष मजबूती से रखा जा सके। IG ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा—लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक दो चरणों में हुई, जिसमें केस की स्थिति, चार्जशीट की प्रगति और ट्रायल में तेजी लाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं