धान खरीदी में 2 करोड़ का फर्जीवाड़ा, सत्यापन में खुली पोल – 3 पर FIR: छत्तीसगढ़ : के रायगढ़ जिले के टेंडा नवापारा धान खरीदी केंद्र में करीब...
- Advertisement -
![]()
धान खरीदी में 2 करोड़ का फर्जीवाड़ा, सत्यापन में खुली पोल – 3 पर FIR:
छत्तीसगढ़ : के रायगढ़ जिले के टेंडा नवापारा धान खरीदी केंद्र में करीब 2 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। समिति प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर और भृत्य की मिलीभगत से ऑनलाइन सिस्टम में धान और बारदाने की खरीदी दर्ज की गई, लेकिन जब संयुक्त जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया, तो वहां कुछ भी नहीं मिला।
जांच में साफ हुआ कि सिर्फ कागजों पर खरीदी दिखाई गई थी। कोई धान मौजूद नहीं था, न ही बारदाना। इससे यह साबित हुआ कि पूरा मामला फर्जीवाड़ा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।
प्रशासन ने कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। विभागीय स्तर पर भी जवाबदेही तय की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों पर रोक लगाई जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं