शादी की सालगिरह पर खून की होली: आतंकियों ने बच्चों के सामने कारोबारी को मारी गोली: रायपुर/पहलगाम : समता कॉलोनी, रायपुर के स्टील कारोबारी ...
शादी की सालगिरह पर खून की होली: आतंकियों ने बच्चों के सामने कारोबारी को मारी गोली:
रायपुर/पहलगाम : समता कॉलोनी, रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया (45) मंगलवार को उस वक्त आतंकियों का शिकार बन गए जब वे अपनी शादी की सालगिरह मनाने परिवार समेत कश्मीर के बैसरन घाटी पहुंचे थे। दिनेश की पत्नी, बेटा और बेटी सब उनके साथ थे — और उन्हीं की आंखों के सामने आतंकियों ने गोली मार दी।
दिनेश अपने परिवार के साथ वैवाहिक वर्षगांठ मनाने के लिए कश्मीर गए थे। मंगलवार सुबह वे सभी बैसरन घाटी की खूबसूरत वादियों में घूमने निकले थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात आतंकी वहां पहुंचे और उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां दिनेश को लगीं, जिससे वे वहीं गिर पड़े। मौके पर मौजूद परिवार चीखता रहा, मदद के लिए पुकारता रहा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर दिनेश को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिनेश के बेटे और बेटी की हालत सदमे में है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
दिनेश मिरानिया शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी थे और सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनकी हत्या ने रायपुर में शोक की लहर दौड़ा दी है।
कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को लेकर एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। खासकर ऐसे समय में जब घाटी में टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिशें हो रही हैं, इस घटना ने डर का माहौल बना दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं