कोरबा में इंजन खराबी से फंसी मालगाड़ी, CSEB चौक पर 1 घंटे फाटक बंद, दोनों ओर लगा लंबा जाम: कोरबा : मंगलवार सुबह CSEB चौक स्थित रेलवे फाटक...
- Advertisement -
![]()
कोरबा में इंजन खराबी से फंसी मालगाड़ी, CSEB चौक पर 1 घंटे फाटक बंद, दोनों ओर लगा लंबा जाम:
कोरबा : मंगलवार सुबह CSEB चौक स्थित रेलवे फाटक पर करीब 1 घंटे तक आवाजाही ठप रही। कोयला लदी मालगाड़ी का इंजन अचानक खराब हो गया, जिससे फाटक बंद रखना पड़ा। सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई परेशानी ने दोनों तरफ लंबा जाम खड़ा कर दिया।
जाम में एंबुलेंस, यात्री बसें, ऑटो, कार और बाइक सवार घंटों फंसे रहे। मरीजों और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने बताया कि फाटक पर पहले से ही ट्रैफिक व्यवस्था कमजोर है, और इस तरह की घटनाएं हाल के दिनों में बढ़ी हैं।
रेलवे और ट्रैफिक विभाग की लापरवाही पर लोगों में नाराजगी देखी गई। स्थानीय लोगों ने मांग की कि इस फाटक पर जल्द अंडरपास या ओवरब्रिज बनाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी समस्याएं ना हों।
कोई टिप्पणी नहीं