ठगी में इस्तेमाल म्यूल अकाउंट पर कसा शिकंजा: अंबिकापुर में FIR दर्ज, साइबर सेल की statewide जांच शुरू: अंबिकापुर : साइबर ठगी में इस्तेमाल...
ठगी में इस्तेमाल म्यूल अकाउंट पर कसा शिकंजा: अंबिकापुर में FIR दर्ज, साइबर सेल की statewide जांच शुरू:
अंबिकापुर : साइबर ठगी में इस्तेमाल हो रहे बैंक खातों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। गांधीनगर थाना पुलिस ने एक म्यूल अकाउंट धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। यह खाता ऑनलाइन फ्रॉड के लेन-देन में इस्तेमाल हो रहा था।
राज्य की साइबर सेल ऐसे बैंक खातों की पहचान में जुटी है, जो ठगी की रकम को इधर-उधर करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस खाते पर FIR हुई है, उसमें संदिग्ध ट्रांजेक्शन पाए गए हैं। अब लेन-देन का पूरा ब्योरा खंगाला जा रहा है और नेटवर्क से जुड़े अन्य खातों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि म्यूल अकाउंट्स अक्सर आम लोगों के नाम पर खोले जाते हैं और फिर उन्हें फ्रॉड नेटवर्क द्वारा किराए पर लिया जाता है या धोखे से इस्तेमाल में लाया जाता है। ऐसे मामलों में खाता धारक की भूमिका को लेकर भी गंभीर जांच की जा रही है।
राज्यभर में साइबर ठगी पर नकेल कसने के लिए यह एक अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों की जानकारी किसी के साथ साझा न करें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।
कोई टिप्पणी नहीं