92 करोड़ की GST चोरी: रायपुर के दो कारोबारी गिरफ्तार, फर्जी बिलों से टैक्स क्रेडिट की हेराफेरी: रायपुर : में 92 करोड़ रुपये की GST चोरी क...
92 करोड़ की GST चोरी: रायपुर के दो कारोबारी गिरफ्तार, फर्जी बिलों से टैक्स क्रेडिट की हेराफेरी:
रायपुर : में 92 करोड़ रुपये की GST चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) की रायपुर जोनल यूनिट ने फर्जी बिलों के जरिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) की हेराफेरी करने वाले दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, ये कारोबारी बिना किसी असली लेन-देन के फर्जी बिल तैयार कर ITC का दावा कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में अजय ट्रेडर्स के संचालक शामिल हैं। जांच एजेंसी ने इन पर कार्रवाई करते हुए फर्जीवाड़े का खुलासा किया है।
DGGI के अनुसार, यह गिरोह अलग-अलग फर्मों के नाम पर बिल बनाकर टैक्स चोरी कर रहा था। इस पूरे रैकेट से अब तक 92 करोड़ की हेराफेरी का पता चला है। एजेंसी अब इस मामले से जुड़े अन्य लोगों और फर्मों की जांच में जुटी है।
इस कार्रवाई को टैक्स सिस्टम की पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं