पंवरजली में पैरावट में लगी आग, एक घंटे में पाया काबू: दामापुर : पंडरिया ब्लॉक के दामापुर चौकी क्षेत्र के पंवरजली गांव में बुधवार को पैराव...
- Advertisement -
![]()
पंवरजली में पैरावट में लगी आग, एक घंटे में पाया काबू:
दामापुर : पंडरिया ब्लॉक के दामापुर चौकी क्षेत्र के पंवरजली गांव में बुधवार को पैरावट में भीषण आग लग गई। घटना में बलदाऊ सिंह, रोहन सिंह और मालिक साहू के खलिहान में रखा सारा पैरा जलकर राख हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा खलिहान धू-धू कर जल उठा। ग्रामीणों ने तत्काल बाल्टियों और मोटर पंप की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं