अंबिकापुर में नकली पनीर का भंडाफोड़: 150 किलो जब्त, डेयरी सील: अंबिकापुर : के बिशुनपुर खुर्द इलाके में स्थित सागर डेयरी में 150 किलो नकली...
अंबिकापुर में नकली पनीर का भंडाफोड़: 150 किलो जब्त, डेयरी सील:
अंबिकापुर : के बिशुनपुर खुर्द इलाके में स्थित सागर डेयरी में 150 किलो नकली पनीर पकड़ा गया है। छापेमारी में खुलासा हुआ कि पनीर दूध से नहीं, बल्कि पाउडर और केमिकल्स से बनाया जा रहा था। चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी, जिससे साफ था कि उत्पाद स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक थे।
जिला प्रशासन, खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर डेयरी पर छापा मारा। मौके पर भारी मात्रा में नकली पनीर के साथ पनीर बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल, पाउडर और गंदे बर्तन मिले। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डेयरी को सील कर दिया।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री पर इस तरह की कार्रवाई लोगों की सेहत के लिए जरूरी कदम मानी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं