छत्तीसगढ़ में दलित युवक को नग्न कर पीटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार: प्रेमिका से मिलने गया था, ग्रामीणों ने पकड़कर चौराहे पर पीटा: छत्तीसगढ़: ...
छत्तीसगढ़ में दलित युवक को नग्न कर पीटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार: प्रेमिका से मिलने गया था, ग्रामीणों ने पकड़कर चौराहे पर पीटा:
छत्तीसगढ़: के सक्ती जिले में दलित युवक के साथ हुई बर्बरता मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 9 अप्रैल की है, जब मालखरौदा थाना क्षेत्र में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गांव गया था। ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया, बेरहमी से पीटा और उसे नग्न कर चौराहे पर घुमाया।
पीड़ित युवक के मुताबिक, उसे रातभर बंधक बनाकर प्रताड़ित किया गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सामने आया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि घटना में जातिसूचक गालियों और अमानवीय व्यवहार के भी सबूत मिले हैं। आरोपियों पर SC/ST एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं