डेढ़ साल बाद भी नहीं तय हुई पुल बनाने वाली एजेंसी, सेतु विभाग की उदासी पर सवाल: बालोद : जिले में एक महत्वपूर्ण पुल परियोजना का भूमिपूजन ह...
डेढ़ साल बाद भी नहीं तय हुई पुल बनाने वाली एजेंसी, सेतु विभाग की उदासी पर सवाल:
बालोद : जिले में एक महत्वपूर्ण पुल परियोजना का भूमिपूजन हुए डेढ़ साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक निर्माण की जिम्मेदारी किस एजेंसी को दी जाएगी, यह तय नहीं हो पाया है। सेतु विभाग की यह सुस्ती अब लोगों की नाराजगी और सवालों का कारण बन रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से पुल का भूमिपूजन हुआ था, तब से उम्मीद जगी थी कि जल्द ही आवागमन की सुविधा सुधरेगी। लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी न तो निर्माण शुरू हुआ है, न ही जिम्मेदारी तय की गई है। यह लापरवाही विकास कार्यों में विभाग की गंभीरता पर सवाल खड़ा कर रही है।
जानकारों के मुताबिक, इस देरी से न सिर्फ लागत बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को बारिश के मौसम में आने-जाने में भी भारी दिक्कतें उठानी पड़ेंगी। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि आखिर सेतु विभाग कब जागेगा और कब निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं