चेमन बोले – देश में विकास आधारित राजनीति की नींव भाजपा ने रखी: देवरीबगंला : में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता चेमन ने कहा कि देश में व...
- Advertisement -
![]()
चेमन बोले – देश में विकास आधारित राजनीति की नींव भाजपा ने रखी:
देवरीबगंला : में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता चेमन ने कहा कि देश में विकास को केंद्र में रखकर राजनीति करने की परंपरा भारतीय जनता पार्टी ने शुरू की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जाति, धर्म और परिवारवाद की राजनीति से हटकर आम जनता के जीवन स्तर को उठाने के लिए काम किया है।
चेमन ने बताया कि पार्टी की नीतियां गांव, गरीब और किसान को प्राथमिकता देती हैं और यही वजह है कि आज जनता का भरोसा भाजपा पर लगातार मजबूत हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं