तेज रफ्तार हादसे के बाद सड़क किनारे पड़ा रहा, किसी ने नहीं उठाया: मैनपाट, सरगुजा : इंसानियत एक बार फिर सवालों के घेरे में है। मैनपाट में त...
तेज रफ्तार हादसे के बाद सड़क किनारे पड़ा रहा, किसी ने नहीं उठाया:
मैनपाट, सरगुजा : इंसानियत एक बार फिर सवालों के घेरे में है। मैनपाट में तेज रफ्तार बाइक हादसे के शिकार एक ग्रामीण ने रातभर तड़पते हुए मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई नहीं रुका। कई राहगीर गुजरे, पर किसी ने घायल की सुध नहीं ली।
घटना मैनपाट क्षेत्र की है, जहां एक बाइक सवार ग्रामीण अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रातभर सड़क किनारे पड़ा रहा, लगातार हाथ हिलाकर और आवाज देकर मदद मांगता रहा, मगर किसी ने नहीं सुना या शायद सुनकर भी अनसुना कर दिया।
सुबह जब कुछ ग्रामीण वहां से गुजरे, तो उन्होंने उसे हलचल करते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घायल ने दम तोड़ दिया था।
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, यह घटना समाज के उस चेहरे को भी सामने लाती है, जो दुर्घटना देख तो लेता है, पर इंसानियत दिखाने से कतराता है।
क्या हमारी संवेदनाएं इतनी मर चुकी हैं कि किसी की जान बचाने का मौका होते हुए भी हम चुपचाप आगे बढ़ जाते हैं?
कोई टिप्पणी नहीं