तालाब में मस्ती करते हाथी: गर्मी से राहत पाने गोमर्डा अभयारण्य पहुंचे, 13 जिलों में बारिश का अलर्ट: सारंगढ़ : के गोमर्डा अभयारण्य में इन ...
- Advertisement -
![]()
तालाब में मस्ती करते हाथी: गर्मी से राहत पाने गोमर्डा अभयारण्य पहुंचे, 13 जिलों में बारिश का अलर्ट:
सारंगढ़ : के गोमर्डा अभयारण्य में इन दिनों भीषण गर्मी से राहत पाने जंगली हाथी तालाबों का रुख कर रहे हैं। बुधवार को यहां 27 हाथियों का दल पानी पीते और नहाते नजर आया। गर्मी से बेहाल ये हाथी तालाब में उतरकर खूब अठखेलियां करते दिखे, खासकर शावक पानी में लोटते और खेलते नजर आए।
तेज धूप और बढ़ते तापमान से जहां इंसान परेशान हैं, वहीं जंगली जानवर भी इससे अछूते नहीं हैं। ऐसे में गोमर्डा के तालाब जंगली जानवरों के लिए राहत का ठिकाना बनते जा रहे हैं।
इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में गिरावट की उम्मीद है, जो इंसानों के साथ-साथ वन्य प्राणियों को भी राहत दे सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं