चार दिनों में हाथी का कहर: बलरामपुर में चौथी मौत, खेत में पानी देने गए युवक को कुचला: छत्तीसगढ़ : के बलरामपुर में हाथी का आतंक थमने का ना...
चार दिनों में हाथी का कहर: बलरामपुर में चौथी मौत, खेत में पानी देने गए युवक को कुचला:
छत्तीसगढ़ : के बलरामपुर में हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार सुबह सेमरसोत अभयारण्य के पास खेत में पानी देने गए एक युवक को हाथी ने कुचलकर मार डाला। इस दौरान मौके पर मौजूद दो अन्य युवक किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, हालांकि गिरने से वे घायल हो गए।
पिछले चार दिनों में यह हाथी के हमले में चौथी मौत है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को लगातार हमलों के बावजूद समाधान निकालने में कठिनाई हो रही है।
ग्रामीणों ने हाथियों के बढ़ते हमलों पर चिंता जताई है और वन विभाग से जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, वन विभाग का कहना है कि हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर वापस भेजने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं