दिव्यांग आदिवासी मंगल सिंह बैगा को मिली ट्राइसिकल, मिला सम्मान: कोटा, बिलासपुर : ग्राम पंचायत करका के दिव्यांग आदिवासी मंगल सिंह बैगा को ...
- Advertisement -
![]()
दिव्यांग आदिवासी मंगल सिंह बैगा को मिली ट्राइसिकल, मिला सम्मान:
कोटा, बिलासपुर : ग्राम पंचायत करका के दिव्यांग आदिवासी मंगल सिंह बैगा को अब आने-जाने में तकलीफ नहीं होगी। उन्होंने 10 अप्रैल को कोटा ब्लॉक में आयोजित सुशासन तिहार शिविर में ट्राइसिकल और पेंशन के लिए आवेदन दिया था।
सरकार की तत्परता का नतीजा रहा कि महज एक दिन में—11 अप्रैल को—समाज कल्याण विभाग ने उनके आवेदन का निराकरण कर उन्हें ट्राइसिकल उपलब्ध करवा दी।
मंगल सिंह बैगा ने ट्राइसिकल पाकर प्रशासन का आभार जताया और कहा कि अब गांव में घूमना और जरूरी काम करना आसान हो जाएगा।
यह पहल शासन की उन योजनाओं की मिसाल है, जो जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुंचाने के संकल्प को दर्शाती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं