Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

पहलगाम आतंकी हमले में दिनेश की मौत: पत्नी ने बताया दर्दनाक मंजर - "गोली चली, सामने खड़े टूरिस्ट को लगी, खून के छींटे मेरे चेहरे पर पड़े"

पहलगाम आतंकी हमले में दिनेश की मौत: पत्नी ने बताया दर्दनाक मंजर - "गोली चली, सामने खड़े टूरिस्ट को लगी, खून के छींटे मेरे चेहरे पर पड़े...


पहलगाम आतंकी हमले में दिनेश की मौत: पत्नी ने बताया दर्दनाक मंजर - "गोली चली, सामने खड़े टूरिस्ट को लगी, खून के छींटे मेरे चेहरे पर पड़े:

रायपुर: कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अब भी परिवार इस सदमे से उबर नहीं पाया है।

दैनिक भास्कर से बातचीत में दिनेश की पत्नी नेहा मिरानिया ने घटना की दिल दहला देने वाली आपबीती सुनाई। नेहा ने बताया, "हम बैसरन में टहल रहे थे। अचानक एक गोली आई और मेरे बगल में खड़े एक टूरिस्ट को लगी। उसके खून के छींटे मेरे चेहरे पर पड़े। तभी मेरी नजर सामने छिपे आतंकियों पर गई।"

नेहा ने कहा कि उस पल कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। गोलियों की आवाज के बीच सब इधर-उधर भागने लगे। "दिनेश को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन गोली लगने के बाद वह वहीं गिर पड़े।

दिनेश के बेटे शौर्य और बेटी लक्षिता भी इस हादसे में मौजूद थे। शौर्य ने कहा, "पापा को खोने का दर्द शब्दों में नहीं बताया जा सकता। हम सब कुछ पल में उजड़ गए।"

बेटी लक्षिता की आंखें अब भी डरी हुई हैं। वह बार-बार यही पूछती है कि "पापा वापस कब आएंगे?"

दिनेश मिरानिया झारखंड के गुमला जिले के निवासी थे और कपड़ों के बड़े व्यापारी थे। छुट्टियां मनाने के लिए पूरा परिवार कश्मीर गया था, लेकिन एक आतंकी हमले ने उनकी खुशियों को खून में डुबो दिया।

हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन हमलावरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। सरकार ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।



कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket