कांग्रेस का प्रदर्शन आज, आरोपों में बड़े नाम; दिल्ली से मंगाए ढक्कन, सप्लायर ने प्रदेश में खपाए 60 हजार नग: राजनांदगांव : में आज कांग्रेस...
- Advertisement -
![]()
कांग्रेस का प्रदर्शन आज, आरोपों में बड़े नाम; दिल्ली से मंगाए ढक्कन, सप्लायर ने प्रदेश में खपाए 60 हजार नग:
राजनांदगांव : में आज कांग्रेस पार्टी बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि बॉटलिंग में इस्तेमाल होने वाले ढक्कन दिल्ली से मंगवाए जा रहे हैं, जबकि प्रदेश में ही एक सप्लायर अब तक 60 हजार ढक्कन खपा चुका है।
कांग्रेस का कहना है कि इस पूरे मामले में बड़े नाम शामिल हैं और यह घोटाले की आहट है। पार्टी की मांग है कि इस पर तत्काल जांच हो और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।
इस मुद्दे को लेकर आज का प्रदर्शन राजनीतिक हलकों में खासा गर्म रहने वाला है।
कोई टिप्पणी नहीं