जगदलपुर में CM साय की सख्त समीक्षा बैठक: अफसरों से परफॉर्मेंस रिपोर्ट मांगी, बोले- "बस्तर में मिलेट्स खेती की बड़ी संभावना", कां...
जगदलपुर में CM साय की सख्त समीक्षा बैठक: अफसरों से परफॉर्मेंस रिपोर्ट मांगी, बोले- "बस्तर में मिलेट्स खेती की बड़ी संभावना", कांग्रेस पर भी साधा निशाना:
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को बस्तर संभाग के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सातों जिलों के कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अफसरों से सीधी बात की और परफॉर्मेंस रिपोर्ट तलब की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बस्तर में मिलेट्स (कोदो-कुटकी) की खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने अफसरों से कहा कि स्थानीय किसानों को तकनीकी मदद और मार्केट से जोड़ा जाए, ताकि यहां के कृषि मॉडल को बदला जा सके। उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास योजनाओं की रफ्तार पर भी फोकस करने की बात कही।
साय ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा, "पिछली सरकार ने जनता को वेंटिलेटर पर डाल दिया था। हमने सत्ता में आते ही सिस्टम में ऑक्सीजन देना शुरू किया है।"
गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सल प्रभावित इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अफसरों को सख्त निर्देश दिए कि शांति बहाली के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए।
बैठक में साफ संदेश दिया गया कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सरकार सीधे जमीन पर दिखने वाले काम चाहती है।
कोई टिप्पणी नहीं