बलरामपुर में नशे के बड़े सौदागर धराए: युवती समेत दो गिरफ्तार, 922 इंजेक्शन और ढाई लाख का माल जब्त: बलरामपुर, छत्तीसगढ़: राजपुर पुलिस ने एक...
- Advertisement -
![]()
बलरामपुर में नशे के बड़े सौदागर धराए: युवती समेत दो गिरफ्तार, 922 इंजेक्शन और ढाई लाख का माल जब्त:
बलरामपुर, छत्तीसगढ़: राजपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से नशीले इंजेक्शन ला रहे युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 922 नशीले इंजेक्शन समेत करीब ढाई लाख रुपये का मादक सामग्री जब्त की है।
जांच में सामने आया कि गिरफ्तार युवती लंबे समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय थी और छत्तीसगढ़ में नशे का जाल फैला रही थी। दोनों आरोपी झारखंड से इंजेक्शन लाकर यहां खपाने की फिराक में थे।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। अफसरों का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े बाकी लोगों की भी तलाश जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं