भिलाई विधायक प्रतिनिधि पर मारपीट का आरोप: पोस्टर में नाम-फोटो नहीं होने पर बखेड़ा, पुलिस ने दर्ज किया केस भिलाई : शहर के वैशाली नगर थाना ...
- Advertisement -
![]()
भिलाई विधायक प्रतिनिधि पर मारपीट का आरोप: पोस्टर में नाम-फोटो नहीं होने पर बखेड़ा, पुलिस ने दर्ज किया केस
भिलाई : शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि निरंजन बिसाई और उनके दो साथियों पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि एक भंडारे के पोस्टर में विधायक प्रतिनिधि का नाम और फोटो नहीं लगाने को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच गया।
पीड़ित ने बताया कि निरंजन बिसाई ने पोस्टर की बात को लेकर झगड़ा शुरू किया और फिर हाथापाई पर उतर आए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बिसाई समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विधायक देवेंद्र यादव की तरफ से इस मामले में अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। पुलिस फिलहाल आरोपों की तफ्तीश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं