पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि: टिटिलागढ़, ओडिशा: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए वीभत्स हमले ने पूरे देश को झकझोर क...
पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि:
टिटिलागढ़, ओडिशा: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए वीभत्स हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए टिटिलागढ़ ब्लॉक के खुलाण गांव में मोमबत्ती जुलूस निकाला गया।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का नेतृत्व गांव के सरपंच नरेश अग्रवाल ने किया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर चुपचाप मार्च किया और हमले की कड़ी निंदा की। कार्यक्रम में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने शामिल होकर एकता और संवेदना का संदेश दिया।
सरपंच नरेश अग्रवाल ने कहा, “देश के किसी भी कोने में ऐसी घटना होती है तो उसका दर्द पूरे देश को महसूस होता है। हम इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हैं और इस अमानवीय कृत्य की घोर निंदा करते हैं।”
जुलूस के अंत में दो मिनट का मौन रखा गया और देश की एकता व शांति की कामना की गई।
यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि था, बल्कि एकजुटता और इंसानियत की आवाज़ भी।
कोई टिप्पणी नहीं