Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

रायपुर में 1000 किलो नकली पनीर जब्त: 6 महीने में 6000 किलो नष्ट, 4 फैक्ट्रियां सील, फिर भी नहीं थमा गोरखधंधा

  रायपुर में 1000 किलो नकली पनीर जब्त: 6 महीने में 6000 किलो नष्ट, 4 फैक्ट्रियां सील, फिर भी नहीं थमा गोरखधंधा: रायपुर :  खाद्य एवं औषधि विभ...

 रायपुर में 1000 किलो नकली पनीर जब्त: 6 महीने में 6000 किलो नष्ट, 4 फैक्ट्रियां सील, फिर भी नहीं थमा गोरखधंधा:

रायपुर : खाद्य एवं औषधि विभाग ने एक बार फिर नकली पनीर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को रायपुर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर 1000 किलो नकली पनीर जब्त किया गया। खास बात यह है कि बीते छह महीनों में विभाग ने बिरगांव, धनेली, निमोरा और भाठागांव में चल रही ऐसी ही फैक्ट्रियों से 6000 किलो नकली पनीर नष्ट कर 4 फैक्ट्रियां सील की थीं। बावजूद इसके, यह गोरखधंधा फिर से शुरू हो गया है।

जांच में सामने आया कि नकली पनीर मध्यप्रदेश से लाकर छोटे पैकेटों में सप्लाई किया जा रहा था। फैक्ट्रियों में दूध पाउडर और नारियल तेल मिलाकर पनीर तैयार किया जा रहा था, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है।

विभाग अब फिर से इन जगहों पर निगरानी बढ़ा रहा है और लगातार कार्रवाई का भरोसा दिला रहा है। आम लोगों से अपील की गई है कि संदिग्ध पनीर की सूचना तुरंत विभाग को दें।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket