रायपुर में फिर वही पुराना फॉर्मूला: निजी कंपनी वसूलेगी प्रॉपर्टी टैक्स, पहले ही चार शहरों में फेल रायपुर : नगर निगम रायपुर एक बार फिर प्र...
- Advertisement -
![]()
रायपुर में फिर वही पुराना फॉर्मूला: निजी कंपनी वसूलेगी प्रॉपर्टी टैक्स, पहले ही चार शहरों में फेल
रायपुर : नगर निगम रायपुर एक बार फिर प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लिए निजी कंपनियों का सहारा लेने जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि यही मॉडल पहले ही छत्तीसगढ़ के चार बड़े शहरों—बिलासपुर, दुर्ग, रिसाली-भिलाई और कोरबा—में बुरी तरह फेल हो चुका है।
दुर्ग में तो निजी कंपनी के कर्मचारी टैक्स का पैसा लेकर ही फरार हो गए थे। बावजूद इसके, रायपुर में इसी फॉर्मूले को लागू करने की तैयारी चल रही है। यह वही तरीका है जो बिहार के पटना जैसे बड़े शहरों में भी नाकाम रहा है।
नगर निगम के इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं—जब पहले ही नतीजे खराब हैं, तो फिर दोहराने की ज़रूरत क्यों? क्या रायपुर में वाकई वसूली भाई ही टैक्स वसूलेंगे?
कोई टिप्पणी नहीं