नगर के विकास को मिली नई दिशा, सांसद से की गई अहम मांग: राजनगर : नगर परिषद बनगांव राजनगर में शहडोल लोकसभा की सांसद हिमाद्री सिंह के आगमन प...
नगर के विकास को मिली नई दिशा, सांसद से की गई अहम मांग:
राजनगर : नगर परिषद बनगांव राजनगर में शहडोल लोकसभा की सांसद हिमाद्री सिंह के आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों एवं नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान नगर परिषद राजनगर के अध्यक्ष यशवंत सिंह ने नगर के विकास से जुड़ी अहम मांगों को सांसद के समक्ष रखा।
नगर परिषद में शामिल राजनगर, डोला, डूमर सहित अन्य क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए सांसद से आवश्यक बजट एवं योजनाओं की स्वीकृति की मांग की गई। बैठक में नगर की आधारभूत सुविधाओं, सड़क निर्माण, जल आपूर्ति, स्वच्छता एवं अन्य विकास कार्यों पर चर्चा हुई।
सांसद हिमाद्री सिंह ने नगर के विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राजनगर को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की मांगों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र कार्ययोजना तैयार की जाए।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, पार्षदगण, नगर परिषद अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। नगरवासियों को उम्मीद है कि इस दौरे से क्षेत्र के विकास को एक नई गति मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं