Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

विधानसभा में सिकलसेल संस्थान को लेकर हंगामा, सत्तापक्ष के विधायक ने मंत्री को घेरा

  विधानसभा में सिकलसेल संस्थान को लेकर हंगामा, सत्तापक्ष के विधायक ने मंत्री को घेरा: रायपुर :  विधानसभा में बुधवार को सिकलसेल संस्थान के नि...

 विधानसभा में सिकलसेल संस्थान को लेकर हंगामा, सत्तापक्ष के विधायक ने मंत्री को घेरा:

रायपुर : विधानसभा में बुधवार को सिकलसेल संस्थान के निर्माण को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। सत्तापक्ष के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से इस मुद्दे पर जवाब तलब किया। चंद्राकर ने सरकार पर संस्थान की बदहाली का आरोप लगाते हुए कहा कि न तो इसका खुद का भवन है, न इलाज की समुचित व्यवस्था, और न ही पर्याप्त विशेषज्ञ डॉक्टर हैं।

विधानसभा के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान चंद्राकर ने सवाल उठाया कि आखिर राज्य में सिकलसेल जैसी गंभीर बीमारी के मरीजों के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है? उन्होंने कहा कि यह संस्थान महज नाम का बनकर रह गया है, जहां इलाज के बुनियादी संसाधनों की भारी कमी है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में गंभीर है और जल्द ही संस्थान के लिए उचित भवन एवं संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इस बीमारी को लेकर विशेष अभियान भी चला रही है और जल्द ही सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा।

इस मुद्दे पर विपक्ष ने भी सरकार को घेरने का प्रयास किया, लेकिन सत्तापक्ष के विधायकों ने स्वास्थ्य मंत्री का बचाव किया। विधानसभा में इस तीखी बहस के चलते सदन में कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति बन गई।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सिकलसेल बीमारी एक बड़ी स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है और इसे लेकर लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग उठती रही है।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket