अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम सेड़वा की महिलाओं का हुआ सम्मान: सेड़वा, विकास खंड दरभा: आश्रमशाला सेड़वा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस...
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम सेड़वा की महिलाओं का हुआ सम्मान:
सेड़वा, विकास खंड दरभा: आश्रमशाला सेड़वा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम सेड़वा की तीन महिलाओं—श्रीमती दयामती कश्यप, मीना गुप्ता और रिंकी कश्यप—को सम्मानित किया गया। इन्हें पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनकी ग्राम विकास और विद्यालय में सहयोगी भूमिका के लिए सराहा गया।
कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक शाला सेड़वा के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, आश्रमशाला के कर्मचारी, तथा ग्राम सेड़वा के पालकगण उपस्थित रहे। इस विशेष अवसर पर शिक्षिका श्रीमती सरोजनी सिंह द्वारा न्योता भोजन की व्यवस्था की गई, जिसमें आश्रम अधीक्षिका श्रीमती भूमिका वेदव्यास और प्रधान अध्यापक श्रीमती आती सिंह ने भी सहयोग प्रदान किया।
समारोह का समापन आश्रमशाला के बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक गीत से हुआ, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और सम्मान की भावना व्याप्त हो गई। इस आयोजन ने महिला सशक्तिकरण और समुदाय में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया।
कोई टिप्पणी नहीं