बजट सत्र: मास्टर प्लान में अफसरों की मनमानी पर गरमाएगा सदन, आवासीय जमीन को व्यावसायिक बनाए जाने पर बहस: रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बज...
बजट सत्र: मास्टर प्लान में अफसरों की मनमानी पर गरमाएगा सदन, आवासीय जमीन को व्यावसायिक बनाए जाने पर बहस:
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 15वें दिन सदन में तीखी बहस और हंगामे के आसार हैं। मास्टर प्लान में अफसरों की मनमानी का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया जाएगा। भाजपा नेता राजेश मूणत ने आरोप लगाया है कि रायपुर में आवासीय जमीन को मनमाने ढंग से व्यावसायिक में बदल दिया गया है, जिससे आम जनता प्रभावित हो रही है। इस पर शहरी प्रशासन मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
धान खरीदी और पानी की समस्या पर भी गूंजेगी आवाज:
सत्र के दौरान कांग्रेस नेताओं ने धान खरीदी और उठाव से जुड़ी समस्याओं को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सदन में रखा है। किसानों को समय पर भुगतान नहीं होने और उठाव की धीमी प्रक्रिया पर चर्चा हो सकती है। वहीं, रायपुर में बढ़ती गर्मी के बीच जल संकट की समस्या भी सदन में उठेगी। भाजपा विधायक मोतीलाल साहू इस विषय पर सरकार से जवाब मांगेंगे।
क्या रहेगा खास?
मास्टर प्लान में अफसरों की मनमानी पर सरकार से जवाब तलब
धान खरीदी और उठाव में देरी को लेकर कांग्रेस का सवाल
रायपुर में जल संकट पर भाजपा का हमला
बजट सत्र का यह दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस का गवाह बन सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं