गर्मी में नहीं होगी पानी की किल्लत, छत्तीसगढ़ में 15 दिन में सुधरेंगे हैंडपंप और नल रायपुर : गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच छत्तीसगढ़ सरकार...
गर्मी में नहीं होगी पानी की किल्लत, छत्तीसगढ़ में 15 दिन में सुधरेंगे हैंडपंप और नल
रायपुर : गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर आगामी 15 दिनों में सभी हैंडपंप और सार्वजनिक नलों की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे फील्ड विजिट कर पानी की समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित करें।
जनसहभागिता से होगा काम:
मुख्यमंत्री ने कहा, “ग्रीष्मकाल में प्रदेश के प्रत्येक नागरिक तक निर्बाध और सुरक्षित पेयजल पहुंचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी विभागों के बीच समन्वय और जनसहभागिता अनिवार्य है।”
सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में कहीं भी पेयजल संकट न हो, खासकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में। इस अभियान के तहत बंद पड़े हैंडपंपों की मरम्मत, लीकेज वाले पाइपलाइन की दुरुस्ती और नलों की सफाई जैसे कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे।
हर जिले में होगी निगरानी:
इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए हर जिले में अधिकारियों की टीम बनाई जाएगी, जो पेयजल व्यवस्था की नियमित निगरानी करेगी। साथ ही, जनता से भी फीडबैक लिया जाएगा, ताकि किसी क्षेत्र में पानी की कमी होने पर त्वरित समाधान किया जा सके।
सरकार के इस फैसले से गर्मी में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
कोई टिप्पणी नहीं