Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

राष्ट्रपति के आगमन से पहले सड़क हादसा, पेंट से सड़कों पर फिसलन, प्रशासन अलर्ट

  राष्ट्रपति के आगमन से पहले सड़क हादसा, पेंट से सड़कों पर फिसलन, प्रशासन अलर्ट रायपुर :  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से पहले रायपुर म...

 राष्ट्रपति के आगमन से पहले सड़क हादसा, पेंट से सड़कों पर फिसलन, प्रशासन अलर्ट

रायपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से पहले रायपुर में रिंग रोड नंबर 3 पर एक बड़ा हादसा हो गया। इस मार्ग से राष्ट्रपति का काफिला गुजरने वाला था, लेकिन मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में रेत से भरे डंपर और पेंट लदे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में लदा पेंट सड़क पर फैल गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना के तुरंत बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए। सड़क पर फिसलन बढ़ने से ट्रैफिक बाधित हो गया, जिसके चलते अधिकारियों ने रिंग रोड नंबर 3 के एक साइड को आम जनता के लिए बंद कर दिया। राष्ट्रपति के काफिले को सुरक्षित निकालने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई।

प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर रास्ता साफ कराने में जुटा है। नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीमें सड़क को सामान्य स्थिति में लाने का प्रयास कर रही हैं। हादसे के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि राष्ट्रपति का आगमन नजदीक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालकों से पूछताछ जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket