Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत 02 लाख ईनामी सहित 02 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को बड़ी सफलता

• गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा के आश्रमपारा के पास पुलिस पार्टी पर हमला कर 03 जवानों की हत्या, ग्रामीण की हत्या, आईईडी बलास्ट की घटना में ...

गिरफ्तार नक्सली थाना जगरगुण्डा के आश्रमपारा के पास पुलिस पार्टी पर हमला कर 03 जवानों की हत्या, ग्रामीण की हत्या, आईईडी बलास्ट की घटना में है शामिल।

गिरफ्तार नक्सली आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल।

नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला पुलिस बल जगरगुण्डा एवं 231 सीआरपीएफ की रही विशेष भूमिका।


जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में थाना जगरगुण्डा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 25.02.2023 को जगरगुण्डा के आश्रमपारा के आगे सिंगाराम रोड टी-पाईण्ट के पास 300-400 की संख्या में वर्दीधारी/सादे वेषभूषा हथियारबंद माओवादी द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से हथियारों फायरिंग किया गया जिसमें डीआरजी के 03 जवान शहीद हो गये घटना के संबंध में थाना जगरगुण्डा में अपराध 02/23 धारा 147, 148, 149, 307, 396, 120 (बी) 25, 27, आर्म्स एक्ट, 3, 4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 38, 39 वि.वि. क्रि.क्र.निवा. अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है, प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपियों की पतासाजी हेतु दिनांक 26.03.2025 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा श्री तोमेष वर्मा के हमराह थाना जगरगुण्डा से जिलाबल एवं कैम्प कमारगुडा से सहायक कमाण्डेन्ट,श्री हरिकेष नाथ के हमराह सीआरपीएफ 231 की संयुक्त पुलिस पार्टी ग्राम बैनपल्ली की ओर रवाना हुए थे अभियान दौरान घेराबंदी कर ग्राम बैनपल्ली से प्रकरण के आरोपी (01) मुचाकी सन्नू पिता मंगू (सीएनएम उपाध्यक्ष) निवासी सरपंचपारा बैनपल्ली थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0) एवं मुचाकी हुर्रा पिता हुंगा (मिलिषिया कमाण्ड इन चीफ) बैनपल्ली थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छ0ग0) को पकड़ा गया, आरोपियों ने पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर क्रमश: 01.मुचाकी सन्नू पिता मंगू कब्जे से काला नीला पिट्ठु जिसके अन्दर 02 नग बीजीएल सेल मिला एवं मुचाकी हुर्रा पिता हुंगा के कब्जे से काला रंग के कपडे में बांध कर रखा हुआ 02 नग जिलेटिन रॉड व 1.5 मीटर कॉडेक्स वायर बरामद किया गया। गिरफ्तार नक्सली मुचाकी हुर्रा थाना जगरगुण्डा के 02 अन्य अपराध, ग्राम गोंदपल्ली के ग्रामीण की हत्या, जिसमें अपराध क्रमांक 24/2024 धारा 190,191(1) 140, 103(1) बीएनएस 25 आर्म्स एक्ट दर्ज है, एवं सड़क निर्माण के दौरान आईईडी विस्फोट कर जेसीबी वाहन चालक को घायल करने की घटना जिसमें अपराध 13/24 धारा 3, 5, वि.प.अधि. दर्ज है में भी संलिप्त है।


      दोनो आरापियों को आज दिनांक 26.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेष कर जेल दाखिल किया गया प्रकरण के शेष एंव फरार नक्सल आरोपिया की पतासाजी जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket