हाउसिंग बोर्ड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, लंबे समय से जमे अधिकारियों का तबादला: रायपुर : छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (हाउसिंग बोर्ड) में प्...
हाउसिंग बोर्ड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, लंबे समय से जमे अधिकारियों का तबादला:
रायपुर : छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (हाउसिंग बोर्ड) में प्रशासनिक सुगमता और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह फेरबदल आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के आदेश पर किया गया है।
नवा रायपुर की जिम्मेदारी जोशी को:
नए आदेश के तहत अपर आयुक्त एचके जोशी को दुर्ग प्रक्षेत्र से हटाकर नवा रायपुर मुख्यालय एवं नवा रायपुर प्रक्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा अन्य अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है—
अपर आयुक्त अजीत सिंह पटेल को बिलासपुर प्रक्षेत्र
अपर आयुक्त एमडी पनारिया को दुर्ग प्रक्षेत्र
अपर आयुक्त एसके भगत को रायपुर प्रक्षेत्र
अपर आयुक्त एचके वर्मा को जगदलपुर प्रक्षेत्र
मंत्रालय में लंबे समय से थी चर्चा:
सूत्रों के मुताबिक, हाउसिंग बोर्ड में यह तबादला लंबे समय से चर्चा में था। अधिकारी एक ही स्थान पर वर्षों से पदस्थ थे, जिससे प्रशासनिक कामकाज में जड़ता आ रही थी। इस फेरबदल से अब हाउसिंग बोर्ड की कार्यप्रणाली को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
सरकार की मंशा स्पष्ट:
माना जा रहा है कि सरकार अब प्रशासनिक कसावट और पारदर्शिता लाने के लिए बड़े फैसले ले रही है। इस बदलाव से आवासीय योजनाओं के क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग में सुधार होगा, जिससे आम जनता को भी लाभ मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं