रायपुर में फिर फैला पीलिया, संकल्प कॉलोनी में 4 लोग बीमार, एक ही परिवार के तीन बच्चे पीड़ित: रायपुर: गर्मी की शुरुआत के साथ ही रायपुर के ल...
रायपुर में फिर फैला पीलिया, संकल्प कॉलोनी में 4 लोग बीमार, एक ही परिवार के तीन बच्चे पीड़ित:
रायपुर: गर्मी की शुरुआत के साथ ही रायपुर के लाभांडी इलाके में पीलिया का प्रकोप फिर बढ़ गया है। संकल्प कॉलोनी में गंदा पानी पीने से चार लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 12 वर्षीय दीपिका सोनवानी, 9 वर्षीय पल्लवी सोनवानी, और 27 वर्षीय अमित सोनवानी एक ही परिवार के सदस्य हैं। चौथा पीड़ित एक 5 वर्षीय बच्चा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पिछले दो सालों से पीलिया फैल रहा है, लेकिन अब तक ठोस समाधान नहीं निकला। इससे पहले भी इसी कॉलोनी में एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
गंदे पानी की आपूर्ति बनी कारण:
कॉलोनीवासियों का आरोप है कि इलाके में सप्लाई होने वाला पानी साफ नहीं है। कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। दूषित पानी पीने के कारण हर साल गर्मियों में लोग बीमार पड़ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा?
बीमारी फैलने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरीजों का इलाज शुरू किया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में पानी की गुणवत्ता की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर पानी की सप्लाई बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
स्थानीय प्रशासन से मांग:
इलाके के लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने की मांग की है। यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं