आधार-पैन से लोन दिलाने के नाम पर ठगी: जरूरतमंदों के नाम पर खरीदे AC-LED, महिला पर FIR: बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महिला ने आ...
आधार-पैन से लोन दिलाने के नाम पर ठगी: जरूरतमंदों के नाम पर खरीदे AC-LED, महिला पर FIR:
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महिला ने आधार और पैन कार्ड के जरिए लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की। वी-राइज फाइनेंस कंपनी की संचालिका ने बीमार और जरूरतमंदों को आर्थिक मदद का झांसा देकर उनके दस्तावेज लिए और उनके नाम पर महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद लिए।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला ने पीड़ितों से कहा कि वह एक घंटे में लोन दिलवा सकती है। भरोसा जीतने के बाद उसने उनके आधार और पैन कार्ड से फाइनेंस कंपनियों से लोन पास करवाया और उसके पैसों से एसी, एलईडी, मोबाइल जैसी कीमती चीजें खरीदीं। जब तक ठगी का पता चलता, तब तक लाखों रुपए की धोखाधड़ी हो चुकी थी।
शिकायत के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में FIR दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कितने लोगों को इस तरह ठगा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं