Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, April 3

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Ads

Girl in a jacket

CG में चावल घोटाले की जांच में देरी, 13 हजार राशन दुकानों की पड़ताल मुश्किल

  CG में चावल घोटाले की जांच में देरी, 13 हजार राशन दुकानों की पड़ताल मुश्किल: रायपुर :  छत्तीसगढ़ में चावल घोटाले को लेकर हो रही देरी ने सं...

 CG में चावल घोटाले की जांच में देरी, 13 हजार राशन दुकानों की पड़ताल मुश्किल:

रायपुर : छत्तीसगढ़ में चावल घोटाले को लेकर हो रही देरी ने संदेह बढ़ा दिया है। सरकार ने 13 फरवरी को 13 हजार राशन दुकानों के स्टॉक की जांच के आदेश जारी किए थे, लेकिन अब तक कार्यवाही शुरू नहीं हुई। जांच दल में खाद्य विभाग के साथ गृह विभाग और सहकारिता विभाग के सदस्य शामिल होंगे, मगर अब देरी का सीधा फायदा गड़बड़ी करने वाले संचालकों को मिल रहा है।


क्यों हो रही देरी?

सरकार ने बचत स्टॉक का सत्यापन और डेटा एंट्री 10 अप्रैल, 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। मगर 1 मार्च 2025 तक की स्थिति के आधार पर 13 हजार दुकानों की जांच सिर्फ 15 दिनों में पूरी करना बेहद कठिन होगा।


गड़बड़ियों पर बढ़ता संदेह:

ऑनलाइन स्टॉक और गोदाम में रखे स्टॉक में भारी अंतर सामने आने के बाद सरकार ने जांच का फैसला लिया था। लेकिन लगातार हो रही देरी से सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रशासन जानबूझकर मामले को धीमा कर रहा है? क्या इससे गड़बड़ी करने वालों को सबूत मिटाने का मौका मिल रहा है?

अब देखना यह होगा कि सरकार इस मामले में तेजी दिखाती है या फिर यह जांच भी फाइलों में दबकर रह जाती है।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket