बांग्लादेशी युवक ने 15 वर्षीय लड़की का अपहरण कर बिलासपुर में रचाई शादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार: बिलासपुर : बांग्लादेश से भागकर छत्तीसगढ़ ...
- Advertisement -
![]()
बांग्लादेशी युवक ने 15 वर्षीय लड़की का अपहरण कर बिलासपुर में रचाई शादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार:
बिलासपुर : बांग्लादेश से भागकर छत्तीसगढ़ पहुंचे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने ही गांव की 15 साल की लड़की का अपहरण कर उसे बिलासपुर लाया और यहां किराए के मकान में रहकर शादी कर ली।
जानकारी के मुताबिक, युवक पिछले एक साल से शहर में रह रहा था और एक टेंट हाउस में काम कर रहा था। इस दौरान स्थानीय पुलिस को उसकी गैरकानूनी गतिविधियों की भनक तक नहीं लगी। आखिरकार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी बिना वैध दस्तावेजों के भारत में कैसे दाखिल हुआ और इतने लंबे समय तक यहां कैसे रहा।
कोई टिप्पणी नहीं