Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

अस्पताल में घुसा भटका बारासिंघा, कुत्तों के झुंड ने किया हमला, दो घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

  अस्पताल में घुसा भटका बारासिंघा, कुत्तों के झुंड ने किया हमला, दो घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शुक्रवार ...

 अस्पताल में घुसा भटका बारासिंघा, कुत्तों के झुंड ने किया हमला, दो घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शुक्रवार रात एक अनोखी घटना देखने को मिली। जंगल से भटककर NTPC के विभागीय कार्यालय स्थित चिकित्सालय परिसर में एक बारासिंघा घुस आया। जैसे ही वह इधर-उधर घूमने लगा, आसपास के कुत्तों ने उसे घेर लिया और हमला करने की कोशिश की।

बारासिंघा घबराकर पूरे अस्पताल परिसर में दौड़ता रहा। करीब दो घंटे तक यह नजारा देखने को मिला, जिससे वहां मौजूद लोग भी परेशान हो गए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बारासिंघा को सुरक्षित पकड़ लिया गया।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह बारासिंघा संभवतः जंगल से भटककर आबादी क्षेत्र में आ गया था। उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों से अपील की गई कि अगर कोई जंगली जानवर इस तरह भटककर आ जाए तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें, ताकि उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket