Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

0राजनांदगांव में म्यूल अकाउंट के जरिए 9 करोड़ की ठगी, 16 आरोपी गिरफ्तार

  राजनांदगांव में म्यूल अकाउंट के जरिए 9 करोड़ की ठगी, 16 आरोपी गिरफ्तार: राजनांदगांव: जिले में म्यूल अकाउंट के जरिए करीब पौने 9 करोड़ रुपए...

 राजनांदगांव में म्यूल अकाउंट के जरिए 9 करोड़ की ठगी, 16 आरोपी गिरफ्तार:

राजनांदगांव: जिले में म्यूल अकाउंट के जरिए करीब पौने 9 करोड़ रुपए की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 2-3 सालों से इस गोरखधंधे में सक्रिय थे।


ऐसे करते थे ठगी:

ठगों का यह गिरोह लोगों को पैसों का लालच देकर उनके बैंक खातों का इस्तेमाल करता था। यह लोग खाताधारकों को 5,000 से 50,000 रुपए तक का कमीशन देकर उनके खाते से बड़े पैमाने पर पैसे ट्रांसफर करवाते थे। इन खातों का इस्तेमाल अवैध लेन-देन और ठगी के लिए किया जाता था।


क्या हैं म्यूल अकाउंट?

म्यूल अकाउंट वे बैंक खाते होते हैं जो किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा उपयोग किए जाते हैं, जिनका असली मालिक उनसे होने वाले लेन-देन से अनजान होता है या लालच में आकर अपना खाता किराए पर दे देता है। ऐसे खाते आमतौर पर साइबर अपराधियों और ठगी करने वाले गिरोहों द्वारा उपयोग किए जाते हैं।


पुलिस की कार्रवाई:

शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया और 16 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह का नेटवर्क कहां-कहां तक फैला है और इसमें कौन-कौन शामिल हैं।


सतर्क रहें, ठगी से बचें:

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अपना बैंक खाता किसी को किराए पर न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। यदि आपको कोई बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने के बदले मोटी रकम देने का लालच दे, तो तुरंत सतर्क हो जाएं और इसकी सूचना पुलिस को दें।

राजनांदगांव पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे करोड़ों की ठगी करने वाले इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket