धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा: डेढ़ माह के मासूम ने तोड़ा दम: धमतरी, छत्तीसगढ़ : जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में डेढ़ माह के मासूम की म...
धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा: डेढ़ माह के मासूम ने तोड़ा दम:
धमतरी, छत्तीसगढ़ : जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में डेढ़ माह के मासूम की मौत हो गई। बुधवार को परिजन बच्चे का इलाज करवाकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बच्चा छिटककर ट्रक के टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से हुआ। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग प्रशासन से आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं