पंचायत चुनाव में कांग्रेस के दावों पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का तंज, बोले— जल्द ही सामने आएगा सच: रायपुर : पंचायत चुनाव में कांग्रेस द्व...
पंचायत चुनाव में कांग्रेस के दावों पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का तंज, बोले— जल्द ही सामने आएगा सच:
रायपुर : पंचायत चुनाव में कांग्रेस द्वारा अधिकतर सीटों पर जीत के दावे को लेकर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह चुनाव गैर-दलीय आधार पर हुआ है, ऐसे में कांग्रेस अगर खुश होना चाहती है तो हो सकती है, लेकिन सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी।
उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि आने वाले जिला और जनपद पंचायत चुनाव कांग्रेस के इन दावों की हकीकत उजागर कर देंगे। उन्होंने कहा कि जब ये चुनाव होंगे, तब पता चलेगा कि कांग्रेस के दावे कितने सटीक हैं और कितने केवल राजनीतिक प्रचार का हिस्सा हैं।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत के दावे किए हैं, लेकिन बीजेपी इसे सिर्फ दिखावा बता रही है। अब आने वाले जिला और जनपद पंचायत चुनाव ही तय करेंगे कि असली तस्वीर क्या है।
कोई टिप्पणी नहीं