छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम एक्सपर्ट नहीं, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी तेजी से बढ़ते अपराधों पर चिंता, केंद्र सरकार से मांगा जवाब: रायपुर : छ...
छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम एक्सपर्ट नहीं, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी
तेजी से बढ़ते अपराधों पर चिंता, केंद्र सरकार से मांगा जवाब:
रायपुर : छत्तीसगढ़ में बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता जाहिर करते हुए हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रवींद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने राज्य में साइबर क्राइम एक्सपर्ट की नियुक्ति न होने को गंभीर मुद्दा बताया है।
हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा कि साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों की कमी के कारण इन पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो रहा है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस मामले में जल्द से जल्द जवाब देने को कहा है और छत्तीसगढ़ में साइबर एक्सपर्ट की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं।
कोर्ट ने यह भी कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराधों की चुनौती बढ़ती जा रही है, ऐसे में सरकार को इस मुद्दे पर प्राथमिकता से ध्यान देना चाहिए। अब देखना होगा कि केंद्र सरकार इस पर क्या जवाब देती है और साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं