Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बिलासपुर दौरा, गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

बिलासपुर :  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी उपस्थित होंगे। दोपहर 2 बजे ...

बिलासपुर : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी उपस्थित होंगे। दोपहर 2 बजे उपराष्ट्रपति रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां मंत्री तोखन साहू उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से वे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे।



गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत : 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बिलासपुर स्थित गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के रजत जयंती सभागार में आयोजित 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम का समय दोपहर 3 बजे निर्धारित है। समारोह में विश्वविद्यालय के छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी और उनकी उपलब्धियों को सराहा जाएगा।

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उपराष्ट्रपति 4:50 बजे रायपुर एयरपोर्ट लौटेंगे, जहां से उन्हें विदाई दी जाएगी।


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी करेंगे बिलासपुर दौरा:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 12:30 बजे जशपुर हेलीपैड से रवाना होकर बिलासपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री दिल्ली पब्लिक स्कूल के नवरस 16वें वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इन कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह है।

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket