Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

कचरा पाटी परघना माहरा समाज ने करवाया एक ही परिवार के 07 लोगों कि घर वापसी

जगदलपुर : विगत 24 दिसंबर को सेमरा डोंगरीगुडा में एक ऐतिहासिक क्षण में एक ही परिवार के 07 धर्मांतरित लोगों ने ( शिवराम नाग , सोनमती नाग, सुकद...

जगदलपुर : विगत 24 दिसंबर को सेमरा डोंगरीगुडा में एक ऐतिहासिक क्षण में एक ही परिवार के 07 धर्मांतरित लोगों ने ( शिवराम नाग , सोनमती नाग, सुकदेई , सुष्मिता , सिद्धी , स्नेहा , कृतिका ) ने अपने हिन्दू धर्म में घर वापसी की, जो अपने पूर्वजों के धर्म में वापस आने का फैसला लिया है। यह घर वापसी एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज में एकता और सौहार्द को बढ़ावा देगा।
घर वापसी समारोह में माहरा समाज कि मुख्य भुमिका रही एवं स्थानीय बजरंग दल के पदाधिकारी और समाज के सदस्य उपस्थित थे। समारोह में धर्मांतरित लोगों ने अपने पूर्वजों के धर्म में वापस आने की घोषणा की और अपने नए जीवन की शुरुआत की।
परिवार के मुखिया ने कहा - यह घर वापसी हमारे लिए एक नए युग की शुरुआत है हम अपने पूर्वजों के धर्म में वापस आने के लिए उत्साहित हैं और समाज में एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

माहरा समाज के नाईक पाईक एवं पदाधिकारी रहे उपस्थित : 
धबलू, सम्पत, गुरुबंधु, धनुरजय, तुला, गंगा भवानी, भागिरथी, लक्ष्मण, सोमारु, रनदेव

विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल से :
जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी, प्रखंड अध्यक्ष विवेक शुक्ला, नगर मंत्री विक्रम ठाकुर, तमिश नायडू, अभिषेक साहू

प्रेम चालकी (संरक्षक) माहरा समाज एवं उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद् जिला बस्तर।

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket