रायपुर । कार्यक्रम का शुभारम्भ मैट्स यूनिवर्सिटी क़े कुलपति - श्री गजराज पगारियाजी, उपकुलपति प्रोफेसर के॰ पी॰ यादव, प्रति उपकुलपति श्रीमती ...
रायपुर ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मैट्स यूनिवर्सिटी क़े कुलपति - श्री गजराज पगारियाजी, उपकुलपति प्रोफेसर के॰ पी॰ यादव, प्रति उपकुलपति श्रीमती दीपिका ढांडजी, महानिदेशक श्रीमान प्रियेश पगारियाजी, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडाजी, फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष श्रीमती परविंदर कौर जी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माता की पुजा-आराधना करते हुए किया गया हर साल के जैसे ही इस साल भी नये बच्चो के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया लेकिन इस साल कुछ खास और नया करना था क्योंकि बच्चो में कोरोना का सबसे बुरा असर पढ़ा है और इसे भुलाने और नये जोश नयी उमंग के साथ आगे बढ्ने के लिए मैट्स यूनिवर्सिटी के फ़ैशन डिजाइनिंग विभाग ने पंद्रह दिवसीय ORIENTATION – THE WELCOME 2021 आनंदमय कार्यक्रम का आयोजन किया आयोजन का उद्देश्य बच्चो के अंदर से कोरोना का डर निकालना, हर्ष, उल्लास, नयी जोश, नया लक्ष्य और खुशी की मुशकान बनाए रखना तथा आगे उनकी पढ़ाई और भविष्य की योजनाओ के बारे मे चर्चा करने के लिए किया गया इस प्रोग्राम मे 15 दिन अलग अलग कार्यक्रम किए गए जिसमे विभाग का प्रस्तुतीकरण,फ़ैशन और इंटीरियर का परिचय एवं स्कोप के बारे में विभाध्यक्ष श्रीमती परविंदर कौर जी ने बताया,विषय और परीक्षा के बारे मे श्रीमती प्रीति भट्ट एवं श्री मान सत्यम विश्वकर्मा, स्केचिग के बारे मे बताया गया, फोटोग्राफी विषय मे कैरियर संभावनाओ के बारे मे श्री मान आशुतोष मिश्रा जी ने जानकारी दी, कार्यक्रम को रुचिपुर्ण और आकर्षक बनाने के लिए प्रॉडक्ट डिज़ाइनिंग वेस्ट मटेरियल द्वारा म्यूराल मेकिंग, ड्रेपिंग सिखाया गया इसी कड़ी मे डॉ॰ गगनदीप सिंग सलूजा जी ने पेर्सनलिटी व्यक्तित्व विकास और रिसर्च प्रोग्राम के लिए प्रोत्साहित किया कुलपति - श्री गजराज पगारियाजी ने भारत के आने वाले भविष्य युवा पीढ़ी का अपने मीठे और मधुर प्रेरणात्मक शब्दो से समस्त विदयार्थियों का मैट्स यूनिवर्सिटी मे स्वागत किया और कहा की कोरोना के प्रभाव से उबरना है और आगे बढ़ना है और प्रेरित किया कि शिक्षा की गतिविधि डगमगाई जरूर है लेकिन हमे उसे वापस उसी दिशा मे लेके आना है उपकुलपति प्रोफेसर के॰ पी॰ यादव, जी ने नयी शिक्षा नीति के बारे मे बच्चो को अवगत कराया और कहा की अपने रुचि के अनुसार पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया प्रति उपकुलपति श्रीमती दीपिका ढांडजी जी ने सोश्ल मीडिया का सदुपयोग समय का सदुपयोग और अपने पास उपलब्ध संसाधनो का सदुपयोग करने को कहा महानिदेशक श्रीमान प्रियेश पगारियाजी ने युवा पीढ़ी को अपने जोशपूर्ण शब्दो से संबोधित किया और कहा जीवन मे समय, अनुशासन और व्यवसाय से जुड़ी बाते साझा की कुलसचिव गोकुलानंदा पंडाजी जी ने यूनिवर्सिटी के मिशन, विजन और मैट्स यूनिवर्सिटी के इतिहास से संक्षिप्त मे अवगत कराया विभागाध्यक्ष श्रीमती परविंदर कौर जी ने बच्चो से कहा की एक सही फैशला हजारो गलत रास्ते बंद कर देता है और फ़ैशन और इंटीरियर आज के दिन मे और आने वाले दिनो मे अपना काम और नाम कभी बंद नही होगा अंत मे समस्त अतिथियों ने विद यार्थियों की उज्ज्वल और मंगलमय जीवन की कामना करते हुये शुभाशीष दिया और कार्यक्रम का सफलता पूर्वक सम्पन्न किया ।
कोई टिप्पणी नहीं