रायपुर । छत्तीसगढ़ को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का एक नया अफसर मिल गया है। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने 2019 बैच के तमिलनाडू कैडर के अमित कु...
रायपुर । छत्तीसगढ़ को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का एक नया अफसर मिल गया है। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने 2019 बैच के तमिलनाडू कैडर के अमित कुमार को छत्तीसगढ़ कैडर में स्थानांतरित किया है। अब उन्हें मुंगेली का अनुविभागीय अधिकारी (SDM) बनाकर भेजा जा रहा है। यह छत्तीसगढ़ में जॉइनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग होगी।
दरअसल पिछले महीने केंद्रीय कार्मिक विभाग ने बड़ी संख्या में IAS अधिकारियों का कैडर स्थानांतरण किया था। इसमें अमित कुमार का नाम भी शामिल था। तमिलनाडू के तिरुवन्नामलाई और विरुदाचलम कुडाल्लोर जिले में असिस्टेंट कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल चुके अमित कुमार ने छत्तीसगढ़ में जॉइनिंग दे दी है। मूल रूप से बिहार के अमित कुमार इंडियन इंस्टीस्च्यूट ऑफ माइंस, धनबाद से पासआउट हैं। प्रशिक्षित जिओलॉजीस्ट हैं। छत्तीसगढ़ कैडर में अभी तक 163 IAS अधिकारी थे। अमित कुमार के आने से यह संख्या बढ़ गई है।
कोई टिप्पणी नहीं