अलीगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शिलान्यास के मौके पर कहा कि कल तक जो अलीगढ़ त...
- Advertisement -
अलीगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शिलान्यास के मौके पर कहा कि कल तक जो अलीगढ़ तालों के जरिए घरों और दुकानों की रक्षा करता था अब वो देश की सीमाओं की रक्षा करेगा. यहां आने वाले समय में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण होगा. पीएम मोदी ने कहा कि अलीगढ़ में रक्षा उत्पादन से जुड़े उद्योगों को स्थापित करने के लिए 9000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘आज जिस विश्वविद्यालय का शिलान्यास हुआ है, वो आधुनिक शिक्षा का एक बड़ा केंद्र तो बनेगा ही, साथ ही देश में रक्षा से जुड़ी पढ़ाई, रक्षा उत्पादन से जुड़ी तकनीक और मैनपावर बनाने वाला सेंटर भी बनेगा.’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘कल तक जो अलीगढ़ तालों के जरिए घरों, दुकानों की रक्षा करता था, वो 21वीं सदी में हिंदुस्तान की सीमाओं की रक्षा करने का काम करेगा. वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडक्ट के माध्यम से यूपी सरकार ने अलीगढ़ के तालों और हार्डवेयर को एक नई पहचान दिलाने का काम किया है.’
रक्षा उत्पादन से जुड़ी कंपनियों में मिलेगा रोजगार
उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में ही रक्षा उत्पादन से जुड़ी डेढ़ दर्जन कंपनियां सैकड़ों करोड़ रुपये के निवेश से हजारों नए रोजगार के अवसर पैदा करने वाली हैं. अलीगढ़ नोड में छोटे हथियार, आयुध, ड्रोन, एयरोस्पेस, मैटर कंपोनेंट्स, एंटी ड्रोन सिस्टम जैसे उत्पाद बन सकें, इसके लिए नए उद्योग लगाए जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश और दुनिया के हर छोटे-बड़े निवेशक के लिए बहुत आकर्षक स्थान बनता जा रहा है. ये तब होता है जब निवेश के लिए जरूरी माहौल बनता है, जरूरी सुविधाएं मिलती हैं. आज उत्तर प्रदेश डबल इंजन सरकार के डबल लाभ का एक बहुत बड़ा उदाहरण बन रहा है.
अब बड़े फैसलों के लिए होती है यूपी की चर्चा
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे आज ये देखकर बहुत खुशी होती है कि जिस यूपी को देश के विकास में एक रुकावट के रूप में देखा जाता था, वही यूपी आज देश के बड़े अभियानों का नेतृत्व कर रहा है. समाज में विकास के अवसरों से जिन्हें दूर रखा गया, ऐसे हर समाज को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में अवसर दिए जा रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश की चर्चा बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और बड़े फैसलों के लिए होती है.’
युद्धपोत से लेकर लड़ाकू विमान तक भारत में हो रहे तैयार
उन्होंने कहा, ‘भारत दुनिया के एक बड़े डिफेंस इंपोर्टर की छवि से बाहर निकलकर दुनिया के एक अहम डिफेंस एक्सपोर्टर की नई पहचान बनाने की तरफ बढ़ रहा है. आज देश ही नहीं दुनिया भी देख रही है कि आधुनिक ग्रेनेड और राइफल से लेकर लड़ाकू विमान, ड्रोन, युद्धपोत तक भारत में ही निर्मित किए जा रहे है.’
कोई टिप्पणी नहीं